नई दिल्ली, 11 मार्च, (वीएनआई)
1. आईसीसी वर्ल्डकप 2015 में कल भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार 5 वीं जीत दर्ज़ की। शिखर धवन ने शानदार शतक 100 लगाया ।
2. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्डकप में लगातार 9 जीत हासिल करने भारत के पहले और दुनिया के डुइसरे कप्तान बने है, साथ उन्होंने वर्ल्डकप में 12 वीं जीत दर्ज़ कर कपिल देव के 11 वीं जीत के रिकॉर्ड को भी तोडा।
3. आयरलैंड के खिलाफ कल खेले गए मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने भी एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे किये, ऐसा करने वाले वो 14 वे खिलाडी बने।
4. भारतीय कप्तान धोनी ने मैच के बाद कहा की मेरे गेंदबाज मुझे समझते है और मुझे उनकी क़ाबलियत पर पूरा भरोसा है और शिखर धवन की बल्लेबाज़ी की तारीफ भी की।
5. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन कर्नाटक ने तमिलनाडु के 134 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में करुण नायर के तिहरे शतक 310* की बदौलत दिन का खेल ख़त्म होने तक 618/7 रन बना लिए थे।
6. हीरो महिला हॉकी वर्ल्ड लीग में कल खेले गए मुकाबले में मलेशिया ने सिंगापुर को 5-0 से हराकर पूल बी के सेकंड राउंड में शीर्ष पर पहुंच गई, कजाकिस्तान ने रूस को 3-2 से हराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया ।