नई दिल्ली, 11 अप्रैल, (वीएनआई)
1. आईपीएल 8 में कल खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल ने किंग्स XI पंजाब को 26 रन से हराकर जीत के साथ आगाज़ किया। राजस्थान के जेम्स फ़ौल्कनर को शानदार प्रदर्शन 46 रन और 3/26 विकेट के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
2. आईपीएल 8 में आज दो मुकाबले खेले जायेंगे, दिन का पहला मुक़ाबला चेन्नई सुपरकिंग और सनराइजार्स हैदराबाद के बीच शाम ४ बजे से चेन्नई में खेला जायेगा और दिन का दूसरा मुक़ाबला कोलकाता नाईटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोरे के बीच रात 8 बजे से कोलकाता में खेला जायेगा।
3. आईपीएल 8 में फिर एक बाद फिक्सिंग का मामला सामने आया है, राजस्थान रॉयल के एक खिलाडी से सट्टेबाज़ ने संपर्क किया जिसकी जानकारी टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआई को दी।
4. सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में कल खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत के पी कश्यप ने फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज को 21-6, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
5. सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में खिताबी दौर से बाहर हो चुकी भारतीय टीम अपने आखिरी लीग मैच में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने अपनी साख बचाने के लिए मैदान में उतरेगी, अब तक खेले अपने चार मैचों में भारतीय टीम एक मात्र जीत ही दर्ज़ कर पायी है जबकि उसको दो हार झेलनी पड़ी और एक मैच ड्रा रहा।