नई दिल्ली, 10 जुलाई, (वीएनआई)
1. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पहला एकदिवसीय मैच आज हरारे में भारतीय समयनुसार दोपहर 12:30 बजे से खेला जायेगा। भारतीय टीम युवा कप्तान रहाणे की अगुवाई में मैदान में उतरेगी।
2. भारतीय टीम आगामी अगस्त-सितम्बर में श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका जाएगी, वंही अगले वर्ष जनवरी में भारतीय पुरुष टीम और महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एकदिवसीय और टी-20 मैच खेलने जाएगी।
3. पहला दिन-रात का टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इस साल के अंत में 27 नवंबर को एडिलेड में खेला जायेगा, दोनों देशो के बीच यह सीरीज का तीसरा टेस्ट होगा।
4. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 430 रन पर सिमट गई, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 264/5 रन बना लिए थे।
5. विंबलडन के महिला वर्ग में कल खेले गए मुकाबले में सेरेना विलियम्स ने मरिया शारापोवा को सेमीफाइनल में 6-2, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वंही एक दूसरे मुकाबले में मुगुरुजा ने रादवांस्का को 6-2, 3-6, 6-3 से हराया।
6. विंबलडन के पुरुष वर्ग में जोकोविच ने मरीन सिलिच को 6-4, 6-4, 6-4, से हराया, वंही एकदूसरे मुकाबले में रॉजर फेडरर ने गाइल्स सिमोन को 6-3, 7-5, 6-2 से हराया, जबकि एंडी मरे ने वासेक को 6-4, 7-5, 6-4 से हराया।
7. विंबलडन के महिला युगल में भारत की सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिश की जोड़ी ने यरोस्लावा और केसी डेलकुआ को 7-5, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
8. फीफा की ताजा जारी रैंकिंग के अनुसार भारत 15 स्थान खिसककर 156 वे स्थान पर पहुँच गया है, वंही कोपा अमेरिका के फाइनल में जगह बनाने वाली अर्जेंटीना की टीम दो स्थान के फायदे के साथ शीर्ष स्थान पर पहुँच गई है।