नई दिल्ली, 07 नवंबर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी भारत के 201 रन के जवाब में 184 रन बनाकर सिमट गई, दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 125/2 रन बना लिए थे।
2. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 556/4 रन पर घोषित की, जवाब में न्यूज़ीलैंड ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 157/5 रन बना लिए थे।
3. क्रिकेट के दिग्गजों की लीग टी-20 ऑलस्टार सीरीज का पहला मैच आज न्यूयॉर्क में भारतीय समयानुसार रात ११ बजे से खेला जायेगा। इस लीग के पहले सत्र में तीन मैच खेले जायेंगे, जिसमे महान बल्लेबाज़ सचिन की टीम सचिन ब्लास्टर्स और दिगज गेंदबाज शेन वार्न की टीम वार्न्स वार्रिअर्स आमने सामने होगी।
4. रणजी ट्रॉफी में अगले दौर के मुकाबले आज से खेले जायेंगे, ग्रुप बी में टॉप पर चल रही दिल्ली की टीम जहाँ महाराष्ट्र से फ़िरोज़शाह कोटला में भिड़ेगी, वंही मुंबई की टीम रोहित शर्मा की वापसी से हतोत्साहित होकर यूपी में लौटे रैना और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गजों की टीम से वानखेड़े में भिड़ेगी।
5. पेरिस मास्टर्स में पुरुषो के तीसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका के जॉन इसनर ने दिग्गज रॉजर फेडरर को 7-6, 3-6, 7-6 से हराकर बाद उलटफेर किया, वंही एकदूसरे मुकाबले में स्पेन के राफेल नडाल ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 4-6, 7-6, 6-2 से हराया, एकदूसरे मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने गाइल्स सिमोन को 6-3, 7-5, से हारकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
6. 13 वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप के महिला वर्ग में 10 मी एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की हिना सिद्धू ने मंगोलिया की गुंडम्मा को हराकर स्वर्ण पदक जीता।