देहरादून, 30 मई (वीएनआई)| आज लगातार दूसरे दिन भी उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में बारिश जारी रही। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है। अलमोड़ा के खीड़ा में बादल फटने की खबर है जिस वजह से कई मवेशी मारे गए। अधिकारी ने बताया कि गांव के कई घर जलमग्न हो गए हैं और लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर जा रहे हैं।
उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरगढ़, नैनीताल और चमोली जिलों में भारी बारिश हुई। इसके बाद जर्दा खड्डा के पास यमुनोत्री राजमार्ग को दो घंटे के लिए बंद कर दिया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में सामान्य से भारी बारिश का अनुमान जताया है।
उत्तरकाशी और चमोली में भारी बारिश हो सकती है। पिथौरगढ़ के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। पिछले 24 घंटों में देहरादून और ऋषिकेश एवं हरिद्वार में भी बारिश हुई कुछ स्थानों पर भूस्खलन की भी खबरें हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पीयूष रॉटेला ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेटों को भारी बारिश की आशंका के चलते अलर्ट कर दिया गया है।