नई दिल्ली, 06 सितम्बर, (वीएनआई)
1. जूनियर एशिया कप में कल खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने उत्तरी कोरिया को 13-0 से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज़ किया।
2. आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय महिला निशानेबाज़ अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं के 10 मी एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में 206.9 अंक के साथ रजत पदक जीता।
3. बीसीसीआई ने बांग्लादेश ए के खिलाफ भारतीय टीम के कार्यक्रम की घोषणा की, बांग्लादेश ए टीम 16 सितम्बर से 2 सप्ताह का भारतीय दौरा करेगी, दोनों टीम के बीच बेंगलुरु में 16, 18, 20 सितम्बर को तीन एकदिवसीय और 22 से 24 सितम्बर तक एक तीन दिवसीय मैच खेल जायेगा।
4. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कल खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 64 रन से जीत दर्ज़ कर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई।
5. आगामी श्रीलंका दौरे के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दिनेश रामदीन की जगह जैसन होल्डर को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है, जैसन होल्डर वेस्टइंडीज के एकदिवसीय कप्तान भी है। श्रीलंका दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और एक टी-20 मैच खेलेगी।
6. यूएस ओपन में खेले गए मुकाबले में स्टार बैडमिंटन खिलाडी राफेल नडाल को इटली के फेबियो फोगनीनी ने 3-6, 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया, वंही एकदूसरे मुकाबले में जोकोविच ने सेप्पी को 6-3, 7-5, 7-5 से हराया।
7. यूएस ओपन के महिला वर्ग में सेरेना ने सेड्स को 3-6, 7-5, 6-0 से हराया, वंही एकदूसरे मुकाबले में वीनस ने बेंचिच को 6-3, 6-4 से हराया।