नई दिल्ली, 06 नवंबर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारत की पहली पारी २०१ रन बनाकर सिमटी, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक 28/2 रन बना लिए थे। भारत के लिए मुरली विजय ने ७५ रन की पारी खेली, वंही दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज एल्गर ने चार विकेट लिए।
2. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को १२७ रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीती। इस जीत के साथ पाकिस्तान टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुँच गया है।
3. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 389/2 रन बनाये, ऑस्ट्रेलिया के लिए वार्नर (163) और ख्वाजा (102) ने शतक बनाया।
4. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है की बीसीसीआई की 9 नवंबर को होने वाली एजीएम में बीसीसीआई द्वारा वेस्टइंडीज के साथ द्धिपक्षीय सीरीज पर लगाये गए बैन को हटाया जा सकता है।
5. भारत, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज के लिए बीसीसीआई ने संभावित टीम की घोषणा की। त्रिकोणीय सीरीज 20 नवंबर से 30 नवंबर तक कोलकाता में खेली जायेगी।
6. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में गोवा एफसी ने चेन्नैइन एफसी को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया।