रियो डी जेनेरियो, 29 अप्रैल (वीएनआई)। इस वर्ष अगस्त में रियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए वॉलीबॉल तथा बीच वॉलीबॉल स्पर्धाओं के टिकटों की बिक्री गुरुवार से शुरू हो जाएगी।
वॉलीबॉल के 46 सत्रों और बीच वॉलीबॉल के 34 सत्रों के लिए गुरुवार से टिकट उपलब्ध होंगे। टिकट महिवा एवं पुरुष स्पर्धाओं के बेचे जाएंगे। बीते सप्ताह आयोजको ने कहा था कि वे प्रत्येक गुरुवार को टिकटों की बिक्री करेंगे। टिकटों की कीमत वॉलीबॉल के लिए 30 डॉलर और बीच वॉलीबॉल के लिए 15 डॉलर के करीब रखी गई है। आयोजकों के मुताबिक आने वाले सप्ताहों में विभिन्न खेल स्पर्धाओं के लिए लगभग 12 लाख टिकट जारी किए जाने हैं।