नई दिल्ली, 13 जून, (वीएनआई) शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन समिट के लिए किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आपके जैसे पुराने और घनिष्ठ मित्र के विश्वास से मुझे बहुत ऊर्जा मिली, मैं आपका धन्यवाद करता हूं। मोदी ने इस दौरान रूस के राष्ट्रपति का आभार जताते हुए कहा मैं अमेठी में राइफल निर्माण इकाई के लिए आपके समर्थन का बहुत आभारी हूं।
No comments found. Be a first comment here!