नई दिल्ली, 01 जुलाई, (वीएनआई)
1. भारत के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री ने कहा है की धोनी और कोहली एकदूसरे का सम्मान करते है और दोनों के बीच मतभेद की खबरे बिलकुल बकवास है।
2. भारत के टेस्ट सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय को ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए एकदिवसीय टीम में चुने जाने के बाद उन्होंने कहा की उन्हें उम्मीद थी की वह एकदिवसीय टीम में वापसी करेंगे।
3. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान, ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली त्रिकोणीय सीरीज पर विरोध जताया है, यह सीरीज पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2017 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने की जंग की तरह होगी।
4. हॉकी इंडिया लीग सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष टीम और मलेशिया के बीच आज क्वार्टरफाइनल मुक़ाबला रात 9:30 बजे से खेला जायेगा।
5. विंबलडन में कल खेले गए पुरुष एकल मुकाबले में रॉजर फेडरर ने दामिर जूमहूर को 6-1, 6-3, 6-3 से हराया, वंही एक दूसरे मुकाबले में राफेल नडाल ने थॉमस बेलुची को 6-4, 6-2, 6-4 से हराया, जबकि महिला वर्ग में पेत्रा किवतोवा ने किकी बटेंस को 6-1, 6-0 से हराया।