नई दिल्ली, 05 जून, (वीएनआई)
1. भारतीय टीम के नये टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा है की सलाहकार समिति में राहुल द्रविड़ का होना शानदार रहता, साथ ही उन्होंने कहा की कितना अद्भुत होता की चारो दिग्गज एक साथ समिति में होते।
2. आईसीसी ने 2015-16 के लिए अपने एलीट पैनल में भारतीय अंपायर सुंदरम रवि को शामिल किया है, रवि के साथ ही न्यूज़ीलैंड की गफाने भी एलीट पैनल में शामिल किये गए है।
3. श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुरलीधरन ने कहा है की वो बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में हरभजन और आश्विन दोनों को एकसाथ खेलते देखना चाहते है।
4. दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सालाना पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर समेत पांच पुरस्कार जीते।
5. इंडोनेशिया ओपन में भारत की साइना नेहवाल ने महिला वर्ग में सू हां चिंग को 21-13, 21-15 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, जबकि पुरुष वर्ग में पी कश्यप ने सोन वान हो को 21-11, 21-14 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
6. बैडमिंटन की ताज़ा जारी वर्ल्ड रैंकिंग में भारत की साइना नेहवाल शीर्ष स्थान से खिसकर तीसरे पायदान पर पहुँच गयी है, जबकि पुरुषो में भारत के किदाम्बी श्रीकांत तीसरे स्थान पर पहुँच गए है।
7. फ्रेंच ओपन में चेक रेपुंलिस की लूसी साफारोवा ने सर्बिया की अना इवानोविच को 7-5, 7-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
8. फीफा की ताज़ा जारी रैंकिंग के अनुसार भारत की फुटबॉल टीम ने 6 अंक की छलांग लगाकर 141 वां स्थान प्राप्त कर लिया है, एशिया में भारत की फुटबॉल टीम 22 वे स्थान पर है।