नई दिल्ली, 19 दिसंबर (वीएनआई) संसद की बरसी के दिन लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर आज फिर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष द्वारा जारी हंगामे के कारन आज फिर 49 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया।
लोकसभा में सुरक्षा चूक के मुद्दे और सांसदों के निलंबन को लेकर आज विपक्ष के सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पोस्टर लहराए, जिसके बाद 49 सांसदों को संसद के पूरे शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोषी ने सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव रखते हुए कहा, यह तय किया गया था कि सदन के अंदर कोई भी सांसद पोस्टर लेकर नहीं आएगा। लेकिन, हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार से ये लोग बौखलाए हुए हैं और ऐसे कदम उठा रहे हैं। यही कारण है कि हम इन सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव रख रहे है।
गौरतलब है संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा-राज्यसभा से कुल 92 सांसदों का निलंबन हो चुका है। वहीं, आज ये संख्या बढ़कर 141 हो गई।
No comments found. Be a first comment here!