नई दिल्ली, 04 जून, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईसीसी की क्रिकेट कमेटी की बैठक में कल डे-नाईट टेस्ट को बढ़ावा देने, क्रिकेट के बल्लो में एकरूपता बनाए रखने और टेस्ट पिचों की गुणवत्ता को लेकर चिंता जाहिर की गई।
2. बांग्लादेश के क्रिकेट कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा कि तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने से काफी फायदा मिलेगा।
3. इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की साइना नेहवाल की क्वार्टरफाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथो 24-22, 21-11 से हार के साथ भारत की चुनौती समाप्त हो गई।
4. फ्रेंच ओपन के महिला एकल के सेमीफाइनल मुक़ाबले में अमेरिका की सेरेना विलियमस ने किकि बेर्टेस को 7-6 (7), 6-4 से हराया, वहीं गर्बिने मुगुरुजा ने सेमीफाइनल में समांथा स्टोसुर को 6-2, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दोनों फाइनल में एकदूसरे के आमने सामने होंगी।
5. फ्रेंच आपने के मिश्रित युगल में कल खेले गए फाइनल मुक़ाबले में भारत के लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने सानिया मिर्जा और इवान डोडिंग की जोड़ी को 4-6, 6-4, 10-8 से हराकर ख़िताब जीता।
6. चार देशो के हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथो 1-2 से मिली हार के साथ लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
7. राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के डिस्कस थ्रो विजेता विकास शिव गौड़ा ने कहा है की रियो ओलम्पिक से पहले ज्यादा मुकाबले नहीं खेलेंगे।