नई दिल्ली, 05 दिसंबर (वीएनआई)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर खेला जा रहा है, तीसरे दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 116/4 रन बनाये । भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 329 रन की बढ़त बनाई।
इससे भारतीय टीम ने पहली पारी में 334 रन बनाये, रहाणे ने शतक (127) और आश्विन ने अर्धशतक (53) बनाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एब्बॉट ने (5/40) और पीट ने (4/117) विकेट लिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 121 रन बनाये, डिविलियर्स ने 42 और बवुमा ने 22 रन बनाये। भारत की तरफ से जडेजा ने 5/30 विकेट लिए।
तीसरे दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने 26 ओवर में 51/2 रन बना लिए थे। भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में दिन की शुरुआत बेहद ख़राब रही और मोर्कल ने अपनी तूफानी रफ़्तार से पहले मुरली विजय को 3 के योग पर विकेट के पीछे, फिर रोहित को शून्य पर बोल्ड कर भारत को दोहरा झटका दिया। उसके बाद धवन और पुजारा ने पहले सत्र की समाप्ति तक भारतीय पारी को सँभालते हुए टीम का स्कोर 50 के पार पंहुचा दिया था।
दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक भारत ने 54 ओवर में 116/4 रन बना लिए थे, भोजनकाल के बाद मोर्कल ने शिखर धवन को अपने जन्मदिन पर बड़ी पारी खेलने का मौका नहीं दिया और 21 के योग पर बोल्ड कर पवेलियन भजे दिया। रफ़्तार के कहर के बाद ताहिर ने भी स्पिन का कमाल दिखाते हुए पुजारा की 28 के योग पर गिल्लियां उड़ा दी। उसके बाद कप्तान कोहली और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। कोहली 39 और रहाणे 22 रन बनाकर खेल रहे है।