मुंबई, 19 अक्टूबर, (वीएनआई) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बीते शुक्रवार को भीगते हुए सतारा में चुनावी रैली को संबोधित किया।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बारिश में भीगते हुए रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब कोई गलती करता है, तो उसे स्वीकार करना चाहिए। मैंने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार का चयन करने में गलती की। मैं इसे सार्वजनिक तौर पर स्वीकार करता हूं। लेकिन मुझे खुशी है कि गलती को सुधारने के लिए, सतारा का हर युवा और बुजुर्ग 21 अक्टूबर का इंतजार कर रहा है। गौरतलब है एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शरद पवार पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनमें लोकसभा चुनाव में यहां से चुनाव लड़ने का साहस नहीं था।
No comments found. Be a first comment here!