नई दिल्ली, 04 जुलाई, (वीएनआई)
1. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया।
2. भारत के सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर राष्ट्रीय टीम में वापसी करने को लेकर ऑस्ट्रेलिया में जस्टिन लेंगर और ज्यौफ मार्श से ट्रेनिंग ले रहे है, गंभीर की इस ट्रेनिंग में मार्शल आर्ट्स और जिम्नास्टिक भी शामिल है।
3. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 272/8 रन बनाये, श्रीलंका की तरफ से करुणारत्ने ने शतक (130) बनाया।
4. वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में कल खेले गए मुकाबले में भारत की पुरुष टीम सेमीफाइनल में बेलजियम से 4-0 से हार गया, वंही पाकिस्तान को आयरलैंड से 0-1 से हारने के बाद रियो ओलिंपिक से बाहर होना पड़ा।
5. वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में आज भारतीय महिला हॉकी टीम और जापान के बीच पांचवे स्थान के लिए शाम 4:30 बजे से खेला जायेगा।
6. विंबलडन में कल खेले गए मुकाबले में पुरुष वर्ग में वावरिंका ने फर्नाडो को 6-4, 6-3, 6-4 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया, एक दूसरे मुकाबले में एंडरसन ने मेयर को 6-4, 7-6, 6-3 से हराया, वंही महिला वर्ग में सेरेना विलियम्स ने हीथर वाटसन को 6-2, 4-6, 7-5 से हराया, एक दूसरे मुकाबले में मारिया शारापोवा ने इरीना-कमेलिए बेगू 6-4 6-3 को हराया।