नई दिल्ली, 04 दिसंबर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत ने रहने की 89 रन की शानदार पारी की बदौलत दिन का खेल ख़त्म होने तक 231/7 रन बना लिए थे।
2. हाल ही में सन्यास ले चुके भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग का कल दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के चौथे टेस्ट के दौरान बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने सम्मान किया, सहवाग के नाम पर मैदान के एक छोर का नाम 'वीरू 319 एंड' रखा गया।
3. रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा और यूपी के बीच मैच के तीसरे दिन यूपी ने 145 रन की बढ़त बना ली है, वंही एक अन्यय मुकाबले में एमपी ने आंध्र प्रदेश को पारी और 9 रन से हराया, एक दूसरे मुकाबले में सौराष्ट्र ने जम्मू एंड कश्मीर को पारी और 63 रन से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
4. हॉकी वर्ल्डलीग फाइनल्स में कल खेले गए मुकाबले में भारत ने ब्रिटेन को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
5. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में दिल्ली और केरला ब्लास्टर के बीच मुक़ाबला 3-3 से ड्रा रहा।