नई दिल्ली, 03 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथो 7 विकेट से हार का मुँह देखना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डुमिनी ने नाबाद 68 रन बनाये, वंही भारत की तरफ से रोहित का शतक (106) बेकार गया।
2. भारतीय कप्तान धोनी ने मैच के बाद कहा कि एक समय ऐसा आया जब हमने अतिरिक्त रन दे दिए, इससे गेंदबाज़ो पर दवाब आ गया। साथ ही उन्होंने कहा मैच में कुछ फैसले हमारे खिलाफ गए जिससे मैच का नतीजा बदल गया।
3. भारत के रोहित शर्मा ने कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-२० में शतक लगाकर सुरेश रैना के बाद क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बने। रोहित एकदिवसीय में दो दोहरे शतक भी लगा चुके है।
4. पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाडी और दिल्ली के कोच अजय जडेजा ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है, उनका कहना है कि डीडीसीए को मेरी सलाह कि जरुरत नहीं ऐसे में मेरा काम करना मुश्किल है।
5. खेल जा रहे रणजी मैचों के दूसरे दिन दिल्ली की टीम को कप्तान गंभीर (74) और सलामी बल्लेबाज़ उन्मुक्त चंद (84) की पारी ने राजस्थान के खिलाफ वापसी करवाई। राजस्थान की पारी 240 रन पर सिमटने के बाद दिल्ली ने दूसरी पारी में 176/1 रन बना लिए थे।
6. रणजी के अन्य मैचों में उमेश यादव ने विदर्भ की तरफ से उड़ीसा के खिलाफ शतक (128) बनाया, वंही पंजाब की तरफ से भारतीय टीम में जगह बना चुके गुरकीरत मान ने रेलवे के खिलफ दोहरा शतक लगाया। आईपीएल में धमाल मचाने वाले सरफराज खान ने भी यूपी की तरफ से मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार शतक (155) लगाया।
7. वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट में इंडो-स्विस जोड़ी सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिश ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे जोड़ी हाओ चिंग चान और युंग जान को 6-2, 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
8. इंडियन सुपर लीग के दूसरे स्तर का आगाज आज से चेन्नई में हो रहा है, पहला मुक़ाबला चेन्नैएन एफसी और एटलेटिको कोलकाता के बीच खेला जायेगा।