नई दिल्ली, 03 नवम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए कल 15 सदस्य भारतीय टीम का चयन किया गया, टीम में गौतम गंभीर और इशांत शर्मा को जगह मिली और हार्दिक पंड्या को नए चेहरे के रूप में शामिल किया गया।
2. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि भारतीय टीम इस समय शानदार अंदाज में खेल रही है। न्यूजीलैंड की ही तरह मुझे एक और श्रृंखला व्हाइटवॉश होने की उम्मीद है। इंग्लैंड को सचेत रहना चाहिए।
3. वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान की दूसरी पारी 208 रन पर सिमटी, जवाब में 153 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक 114/5 रन बना लिए थे। जीत के लिए 39 रन की जरुरत।
4. श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले गए पहले टेस्ट के पांचवे दिन श्रीलंका ने 225 रन से जीत दर्ज की। दो टेस्ट की सीरीज में श्रीलंका ने 1-0 की बढ़त हासिल की।
5. इंडियन सुपरलीग में कल चेन्नयन एफसी और मुम्बई एफसी के बीच मुक़ाबला 1-1 से ड्रा रहा।