नई दिल्ली, 02 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज धर्मशाला में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जायेगा।
2. पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच कल खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान ने 131 रन से जीत दर्ज़ करते हुए तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। पाकिस्तान की तरफ से यासिर शाह ने 6/26 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
3. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए आगामी बांग्लादेश दौरा स्थगित कर दिया है।
4. रणजी ट्रॉफी मुक़ाबलों में कल खेले गए पहले दिन के मुक़ाबलों में दिल्ली की टीम राजस्थान के खिलाफ 138 रन बनाकर सिमटा गई। जबकि राजस्थान ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 74/3 रन बना लिए थे। वंही एक दूसरे मुकाबले में हरियाणा की टीम ने महाराष्ट्र के खिलाफ कप्तान सहवाग के 92 रन और हिमांशु राणा के 138 की बदौलत पहले दिन 303/6 रन बना लिए थे।
5. वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट में इंडो-स्विस जोड़ी सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिश ने रॉकवेल जोंस और अबिगेल स्पीयर्स की जोड़ी को 6-2, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
6. भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज से न्यूज़ीलैंड दौरे का आगाज करेगी, भारतीय टीम 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस दौरे पर कुल छः मैच खेलेगी।