नई दिल्ली, 02 जुलाई, (विश्वास/वीएनआई)
1. दो पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और रवि शास्त्री के बीच कोच पद को लेकर छिड़ी जंग पर बीसीसीआई सेक्रेटरी अजय शिर्के ने कहा कि दोनों को बच्चों कि तरह नहीं लड़ना चाहिए और इसे भुलाकर आगे बढ़ना चाहिए।
2. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने कहा कि नए कोच कुंबले ने टीम के खिलाड़ियों को फैसले लेने की आज़ादी दे दी है। लोकेश वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गयी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा है।
3. विंबलडन में कल खेले गए मुक़ाबले में अर्जेंटीना के डेल पोत्रो ने वावरिंका 3-6, 6-3, 7-6, 6-3, से हराया। एक दूसरे मुक़ाबले में भारत के रोहन बोपन्ना ने अपने जोड़ीदार मर्जिया के साथ मारिन और निकोल की जोड़ी को 7-5, 7-6 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
4. कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी अजय जयराम और प्रनॉय समेत 6 खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
5. प्रो कबड्डी लीग में कल खेले गए दिन के पहले मुक़ाबले में यू मुम्बा ने दिल्ली को २७-२५ से हराया, वहीं दिन के दूसरे मुक़ाबले में जयपुर ने बंगाल को 36-33 से हराया।