नई दिल्ली, 02 जुलाई, (वीएनआई)
1. भारतीय टीम के नए एकदिवसीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ज़िम्बाब्वे दौरे से पहले कहा कि धोनी का धैर्य, कोहली की आक्रामकता और द्रविड़ की सरलता को अपनी कप्तानी में इस्तेमाल करेंगे।
2. भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज़ चेतेस्वर पुजारा ने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही वह भारतीय टेस्ट टीम की अंतिम एकादश में लौटेंगे, फ़िलहाल पुजारा को इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है, जहाँ वो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों से 22 जुलाई से दो चार दिवसीय मैच खेलंगे।
3. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 3 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की।
4. हॉकी इंडिया लीग सेमीफइनल में कल खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मलेशिया को 3-2 से हराया। वंही भारतीय महिला टीम आज इटली के खिलाफ रियो ओलिंपिक के लिए अपना स्थान बरक़रार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
5. कनाडा ओपन का ख़िताब जीतने वाली अश्विनी पोन्नपा की जोड़ीदार भारतीय बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने कहा है की सरकार रियो ओलिंपिक में पदक जीतने की दिशा में उनका पूरा सहयोग करे।
6. कोपा अमेरिका में कल खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना ने मेसी की बदौलत पराग्वे को 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
7. विंबलडन में कल खेले गए मुकाबले में पुरुष वर्ग में सर्बिया के जोकोविच ने फ़िनलैंड के जानको निमिनेन को 6-4, 6-2, 6-3 से हराया, वंही महिला वर्ग में मरिया शारापोवा ने हागेनकैंप को 6-3, 6-1 से हराया।