नई दिल्ली, 01 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. आईसीसी ने 2017 में इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शीर्ष आठ टीमों का एलान किया। आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग के अनुसार बांग्लादेश शीर्ष आठ में जगह बनाने में कामयाब रहा, जबकि वेस्टइंडीज को जगह नही मिली है।
2. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने कहा है कि हम हालात के अनुकूल खुद को ढल चुके है, आगे रोहित ने कहा कि हम अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका कि हार को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे है। साथ ही उन्होंने कहा हमारा फोकस वर्ल्ड टी-२० पर है।
3. पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच पहला एकदिवसीय मैच आज भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से खेला जायेगा।
4. रणजी ट्रॉफी के नए सत्र के मुकाबले आज से शुरू हो रहे है, दिल्ली और राजस्थान के बीच जयपुर में खेले जा रहे मुकाबले से घरेलु सत्र कि शुरुवात हो रही है।
5. फुटबॉल वर्ल्डकप क्वालीफाइंग मैचों के लिए 22 सदस्य भारतीय फुटबॉल टीम कि घोषणा की गई, भारतीय टीम 8 अक्टूबर को तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगी, जबकि अपना दूसरा मुक़ाबला 13 अक्टूबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी।
6. आठवे एशियाई एयरगन चैंपियनशिप के महिला वर्ग में भारत की निशानेबाज हिना सिद्धू ने १० मी एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता, जबकि भारत की ही स्वेता सिंह ने रजत पदक जीता और कोरिया की सियोन ए किम को कांस्य पदक मिला।