नई दिल्ली 8 दिसंबर (वीएनआई) दिग्गज बैट्समैन और टीम इंडिया के नये 'मिस्टर भरोसेमंद' अजिंक्य रहाणे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की गयी हाल ही मे जारी की गयी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज़़ों में सबसे ऊपर पहुँच गए हैं. उन्होंने रैंकिंग में अब कप्तान विराट कोहली, मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ दिया है.
गौरतलब है कि दिल्ली में दक्षिण अफ़्रीका के साथ हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट में रहाणे ने दोनों पारियों में शतक लगाए थे उर भारत ने इस टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका को 337 रनों से मात दी थी.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली टेस्ट से पहले रहाणे की रैंकिंग 26वीं थी. लेकिन अब वे टेस्ट रैंकिंग में 12वें नंबर पर पहुँच गए हैं, जो उनके करियर की सबसे अच्छी रैंकिंग है.