कोलकाता, 16 जुलाई (वीएनआई)| प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण में आज खेले गए दिन के पहले मुक़ाबले में मेजबान टीम बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 32-25 से हरा अपने घर में पहली जीत दर्ज की है।
जयपुर की टीम हार के बावजूद भी आठ टीमों की अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं, बंगाल की टीम अंकतालिका में अभी भी सबसे नीचे है। बंगाल की टीम ने रेड से कुल 19 अंक बटोरे जिसमें 12 अंक अकेले जांग कुन ली के थे। उन्हें रेडर ऑफ द मैच और मैन ऑन द मैट चुना गया। बंगाल के लिए टैकल से चार अंक हासिल करने वाले कप्तान निलेश शिंदे को डिफेंडर ऑफ द मैच चुना गया। मेजबान टीम ने टैकल से कुल 11 अंक अपने नाम किए।
बंगाल की टीम ने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार प्रदर्शन किया और पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। पहले हाफ की समाप्ति तक बंगाल ने 18-13 की बढ़त ले ली थी। दूसरे हाफ में उसने अपनी बढ़त का फायदा उठाते हुए जयपुर को हावी होने का मौका नहीं दिया। जयपुर की टीम पर अंकों के अंतर बढ़ने का दवाब साफ दिख रहा था, हालांकि अंत में उसने कुछ अंक हासिल कर अंतर कम किया। जयपुर की टीम ने रेड से 18 अंक अपने खाते में जोड़े, लेकिन टैकल से वह महज पांच अंक ही हासिल कर पाई। मेजबान टीम ने ऑल आउट से दो अंक हासिल किए, लेकिन उसके हिस्से में एक भी अतिरिक्त अंक नहीं आया। इससे ठीक उलट जयपुर की टीम के साथ हुआ। मेहमान टीम के खाते में एक भी ऑल आउट अंक नहीं आया, लेकिन वह दो अतिरिक्त अंक अपने खाते में जोड़ने में सफल रही।