कोलकाता, 19 जुलाई (वीएनआई)| प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण में आज खेले गए दिन के पहले मुक़ाबले में कप्तान राहुल चौधरी के चोटिल होने के बावजूद किए गए शानदार प्रदर्शन की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने दिल्ली को 36-28 से मात दे दी।
कप्तान राहुल को मैच के बीच में ही सर पर चोट लग गई, जिसके बाद वह पूरे मैच में सर पर पट्टी बांध कर खेले। लीग से सबसे सफल रेडर राहुल ने मैच में रेड से 14 अंक हासिल किए। उन्हें रेडर ऑफ द मैच भी चुना गया। राहुल ने सुपर टैकल से भी एक अंक हासिल किया। वहीं टैकल से पांच अंक हासिल करने वाले जसमेर सिंह गुलिया को डिफेंडर ऑफ द मैच और मैन ऑन द मैट चुना गया।
टाइटंस की टीम शुरू से ही दिल्ली पर हावी रही। पहले हाफ की समाप्ति तक टाइटंस की टीम 14-8 से आगे थी। दूसरे हाफ में दिल्ली की टीम ज्यादा आक्रामक नजर आई। दूसरे हाफ में 9-18 से पीछे चल रही दिल्ली ने अपने आक्रामक खेल से वापसी करते हुए अंकों के अंतर को कुछ कम जरूर किया, लेकिन वह जीत से दूर ही रही। दिल्ली के कप्तान मिराज शेख और के. सेल्वामणी ने अंत में टीम के खाते में कुछ अंक जोड़े, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। वहीं दिल्ली ने रेड से 16 और टैकल से सात अंक हासिल किए। वहीं टाइंटस की टीम ने रेड से 18 और टैकल से 13 अंक अपने खाते में जोड़े। दिल्ली की टीम एक भी ऑल आउट अंक हासिल नहीं कर सकी जबकि टाइटंस की टीम ने दो ऑल आउट अंक अपने खाते में जोड़े। दिल्ली के हिस्से में पांच अतिरिक्त अंक आए तो वहीं टाइटंस की टीम ने तीन अतिरिक्त अंक हासिल किए।