पद्मिनी का लगातार दूसरी बार शतरंज में राष्ट्रीय चैम्पियन बनना तय

By Shobhna Jain | Posted on 24th Nov 2015 | खेल
altimg
कोलकाता, 23 नवंबर (वीएनआई)। शीर्ष वरीय पद्मिनी राउत ने एक राउंड का मुकाबला शेष रहते बीते सोमवार को अपने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने में सफल रही हैं। पद्मिनी ने बीते सोमवार को महिला राष्ट्रीय प्रीमियर शतरंज चैम्पियनशिप के 10वें राउंड के मुकाबले में तानिया सचदेव को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन एअर इंडिया की तानिया के खिलाफ काले मोहरों से खेल रहीं मौजूदा चैम्पियन पद्मिनी ने क्वींस गैंबिट रणनीति के तहत शुरू हुए मुकाबले में तानिया के प्यादे को बदलने से इनकार कर दिया। पद्मिनी की रणनीति कारगर रही, क्योंकि तानिया के पास अंत में हाथी और ऊंट ही बचे रहे। पद्मिनी ने अपने एक अतरिक्ति ऊंट की मदद से तानिया को सीधे-सीधे मात दे दी। पद्मिनी को अब आखिरी राउंड का मैच सबसे निचले पायदान पर मौजूद के. प्रियंका के खिलाफ खेलना है और एक राउंड शेष रहते उन्होंने अजेय 8.5 अंक हासिल कर लिए हैं। दूसरे पायदान पर मौजूद स्वाती घाटे, पद्मिनी से सिर्फ एक अंक पीछे हैं। पद्मिनी यदि अंतिम राउंड का मैच हार भी जाती हैं तो वह टाई ब्रेकिंग एसबी स्कोर के आधार पर शीर्ष पर रहेंगी। वहीं स्वाती को अंतिम राउंड में पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन सौम्या स्वामिनाथन का सामना करना है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india