हरारे, 22 जून, (वीएनआई) खेल और मनोरंजन आयोग ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिम्बाब्वे के कार्यकारी प्रबंध निदेशक गेटमोर मकोनी को भी उनके पद से निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है खेल आयोग ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को यह निर्देश दिया था कि जब तक भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच नहीं हो जाती, तब तक बोर्ड किसी भी पद के लिए चुनाव नहीं कराएगा। लेकिन क्रिकेट बोर्ड ने निर्देश को नजरअंदाज कर दिया और श्री मकोनी को बैठक के बाद चार साल के लिए फिर से चुना गया। वहीं आदेशों का पालन ना करने के पर जिम्बाब्वे क्रिकेट को निलंबित करने का फैसला सुनाया गया। गौरतलब है यह सार्वजनिक ज्ञान के दस्तावेज का मामला है कि जिम्बाब्वे क्रिकेट वर्षों से कई विवादों का विषय रहा है।
No comments found. Be a first comment here!