मुंबई, 10 जून, (वीएनआई) सिक्सर किंग और भारत के लिए टी-20 वर्ल्डकप और 2011 वर्ल्डकप जिताने में अहम् खिलाड़ी युवराज सिंह आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर सकते है।
लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह ने आज साउथ मुंबई होटल में मीडिया को बुलाया है, जिससे अटकलें लगायी जा रही हैं कि वह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक युवराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं और वह आईसीसी से मान्यता प्राप्त विदेशी टी20 लीग में फ्रीलांस करियर बनाना चाहते हैं। वहीं बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने हाल में बताया था कि युवराज अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास के बारे में सोच रहे हैं। जबकि सूत्रों के अनुसार, ‘वह बीसीसीआई से बात करना चाहेंगे और जीटी20 (कनाडा) और आयरलैंड व हॉलैंड में यूरो टी20 स्लैम में खेलने के बारे में चीजें स्पष्ट बरना चाहेंगे, क्योंकि उन्हें इसमें खेलने की पेशकश मिल रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!