नई दिल्ली, 20 मई, (वीएनआई) लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की उम्मीदे अब लगभग खत्म सी हो चुकी है। वहीं युवराज ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का जल्द ही ऐलान कर सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार खबर है कि युवराज अंतराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की सोच रहे हैं। उनके पास कनाडा की जीटी20 लीग, आयरलैंड के यूरो टी20 स्लैम और हॉलैंड की टी20 लीग खेलने का ऑफर है। वहीं युवराज ने मान लिया है कि भारतीय टीम में उनकी वापसी अब मुश्किल है। वे अब आईसीसी से मान्यता प्राप्त विदेशों में होने वाली टी20 लीग में खेलने का मना चुके हैं। इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से इसकी इजाजत भी मांगी है।
वहीं बीसीसीआई के सूत्रों का युवराज सिंह को लेकर कहना है कि इससे संबंधित नियम देखे जाएंगे। यहां तक कि यदि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेंगे तब भी वे बीसीसीआइ के अंदर एक टी20 प्लेयर के रूप में दर्ज रहेंगे। युवराज को संन्यास लेना होगा। बीसीसीआई का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी संन्यास लेकर बिग बैश, सीपीएल और बीपीएल में खेलना चाहता है तो उसे अनुमति है।
No comments found. Be a first comment here!