नई दिल्ली, 30 मार्च (वीएनआई) दुनियाभर में अपना आतंक मच रहा कोरोना वायरस का असर खेलों पर नज़र आ रहा है। ओलंपिक खेलों के रद्द होने के साथ अन्य खेलो पर भी इससे अछूते नहीं रहे है, वहीं अब टेनिस में साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम विबंलडन को भी रद्द कर दिया गया है।
जर्मन टेनिस महासंघ के उपाध्यक्ष डर्क होरडोर्फ ने कहा कि विंबलडन को रद्द करने का ऐलान इसके आयोजक बुधवार को औपचारिक तौर पर करेंगे। उन्होंने कहा मैं भी एटीपी और डब्ल्यूटीए में हूं। जरूरी फैसले लिए जा चुके हैं और विंबलडन के रद्द होने की घोषणा अगले बुधवार को हो जाएगी। इसमें कोई शक नहीं है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह जरूरी है।' उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जो यातायात प्रतिबंध हैं उन्हें देखकर टूर्नामेंट का आयोजन कराना संभव नहीं है। गौरतलब है विंबलडन का आयोजन 2 जून से 12 जुलाई के बीच होना था। वहीं विंबलडन से पहले फ्रेंच ओपन को भी रद्द किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!