त्रिनिदाद, 03 अगस्त, (वीएनआई) त्रिनिदाद में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।
150 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही और कोई भी बल्लेबाज़ टीम को जीत दहलीज तक नहीं पहुंचा सका और टीम निर्धारित 20 ओवर में 145/9 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 21 रन और पदार्पण करने वाले तिलक वर्मा ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 22 गेंदों में 39 रन बनाये। कप्तान पांड्या ने जरूर टिककर खेलने का प्रयास किया लेकिन वह भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। संजू सैमसन भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। इनके आलावा कोई बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सका और अंत में भारतीय टीम 4 रन से हार गई। वेस्टइंडीज के लिए मैकॉय, होल्डर और रोमारियो शेफर्ड को 2-2 विकेट झटके।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद ख़राब रही सैमी बल्लेबाज़ काइल मेयर्स 1 रन आउट हो गए। वहीं एक छोर पर अच्छा खेल रहे ब्रेंडन किंग भी 19 गेंदों में 28 रन पर आउट होकर चलते बने। इसके आलावा निकोलस पूरन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 41 रन बनाये और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी 32 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 रनों की धमाकेदार पारी खेली। विंडीज ने 6 विकेट पर 149 रन बनाए। भारत के लिए चहल और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!