सेंट किट्स (जमैका),1 सितंबर, (वीएनआई)| इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टी-20 मैच के लिए ऑफ स्पिनर एशले नर्स की वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है। वह लेग स्पिनर सैमुएल बद्री की जगह टीम में आए हैं।
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच की टीम में और कोई बदलाव नहीं किया है। बाकी के 12 खिलाड़ी वही हैं जो भारत के खिलाफ खेले थे। नर्स ने अपना आखिरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय 2015 में खेला था तब से वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप से दूर हैं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, नर्स ने हाल ही में घरेलू टूनार्मेंट में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके कारण उनकी टीम में वापसी हुई है। चयनसमिति के अध्यक्ष कार्टनी ब्राउन ने कहा, "हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को अच्छा मिश्रण है जो इंग्लैंड की परिस्थति में तालमेल बैठा लेगा।"
टीम इस प्रकार है: कार्लोस ब्राथवेट (कप्तान), रोन्सफोर्ड बीटॉन, क्रिस गेल, इविन लुइस, जेसन मोहम्मद, सुनील नरेन, एशले नर्स, केरन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, मार्लोन सैमुएल्स, जेरोम टेलर, चाडविक वाल्टन।
No comments found. Be a first comment here!