जेनेवा, 28 मई (वीएनआई)| जेनेवा ओपन के पुरुष एकल वर्ग फाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टान वावरिंका ने आज जर्मनी के मिशा ज्वेरेव को 4-6, 6-3, 6-3 से मात देकर खिताब अपने पास बनाए रखा।
वावरिंका को दो घंटे 20 मिनट तक चले इस मैच के पहले सेट में ज्वेरेव ने 4-6 से हराया था। इसके बाद शानदार वापसी करते हुए स्विट्जलैंड ने के 32 वर्षीय खिलाड़ी ने बाकी दो सेट जीतकर जेनेवा ओपन का खिताब अपने नाम किया। यह वावरिंका के करियर का 16वां खिताब है। इस टूर्नामेंट के बाद वह ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में अच्छी शुरुआत करेंगे।
'एटीपी वर्ल्ड टूर' की वेबसाइट पर जारी एक बयान में वावरिंका ने कहा, इस फाइनल मैच का स्तर शानदार था। ज्वेरेव ने अच्छा खेला। मैं शुरुआत में थोड़ा घबराया हुआ था, लेकिन खुश हूं कि मैंने दूसरे और तीसरे सेट को जीतकर खिताब अपने नाम किया। वहीं हार के बावजूद ज्वेरेव का कहना है कि वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। क्ले कोर्ट में खेलना उनके लिए आसान नहीं होता, लेकिन इस सप्ताह छह मैच खेलते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर वह खुश हैं। ज्वेरेव ने जेनेवा ओपन जीतने पर वावरिंका को बधाई दी।