इस्लामाबाद, 13 सितम्बर, (वीएनआई) पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने सीमित ओवर की क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए क्रिकेट के लंबे प्रारूप से ब्रेक ले लिया है।
गौरतलब है तेज गेंदबाज रियाज़ ने लाल गेंद से अपना अंतिम मैच नवंबर 2018 में खेला था जो एक फर्स्ट क्लास मैच था। लेकिन अब वहाब किसी भी फर्स्ट क्लास मैच में लंबे समय तक खेलते नहीं दिखाई देंगे। वहीं वहाब ने अपने इस फैसले के बारे में पीसीबी को अवगत करा दिया है। वहाब रियाज ने बीते गुरुवार को घोषणा की कि वह खेल के लंबे प्रारूप से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले रहे हैं और फिलहाल सिर्फ एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट पर ध्यान लगाएंगे। हाल ही में मोहम्मद आमिर ने भी टेस्ट मैचों से संन्यास की घोषणा की है।
No comments found. Be a first comment here!