मेलबर्न,, 30 दिसंबर, (वीएनआई) बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने इरादे साफ करते हुए कहा हम रुकने नहीं वाले हम सिडनी में भी जीत का जोर लगाएंगे।
गौरतलब है भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 137 रनो से हराकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ भारत 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे है और अगर वह सिडनी में भी जीत दर्ज कर लेता है, तो यह ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली सीरीज जीत होगी।
कप्तान कोहली ने मैच के बाद खासतौर से मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा और अपने करियर का पहला टेस्ट खेल रहे मयंक अग्रवाल की तारीफ की। उन्होंने कहा यहां जीतकर हमारा विश्वास और बढ़ा है और अब सिडनी में भी और ज्यादा सकारात्मकता के साथ उतरेंगे। हम सीरीज का अंतिम टेस्ट भी जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हमने इस दौरे पर अभी तक जिन दो टेस्ट में जीत दर्ज की है। उसमें हमने खेल के हर क्षेत्र में उम्दा परफॉर्म किया है। यही कारण है कि हमने बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी को अपने पास सुरक्षित रख लिया है। लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा इस जीत के बाद हम संतुष्ट नहीं होने वाले। हम सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच भी जीतने के लिए तैयार हैं।'
No comments found. Be a first comment here!