दुबई, 28 नवंबर, (वीएनआई) आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि गेंदबाज़ो की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ कैगिसो रबाडा फिर से टेस्ट में शीर्ष गेंदबाज बन गए हैं।
आईसीसी की आज जारी टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग के अनुसार कोहली के 935 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह अपने रेटिंग अंकों में सुधार की कोशिश करेंगे। दूसरे नंबर पर एक साल का निलंबन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 910 अंक के साथ काबिज है। वह आगामी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। इससे उनकी रेटिंग 900 अंक से नीचे खिसकनी तय है। भारतीय बल्लेबाजों में कोहली के अलावा केवल चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर शीर्ष दस में शामिल हैं। चोटी के 10 बल्लेबाजों में केवल एक अंतर आया है तथा दिनेश चंडीमल की जगह उस्मान ख्वाजा 10वें नंबर पर काबिज हैं। अजिंक्य रहाणे दो पायदान नीचे 19वें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि लोकेश राहुल दो स्थान ऊपर संयुक्त 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बदलाव के साथ रबादा फिर से नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन की जगह ली है। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी एक पायदान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं। रविंद्र जडेजा पांचवें स्थान पर अब भी भारत के नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं। न्यूज़ीलैण्ड के ट्रेंट बोल्ट दो पायदान नीचे खिसककर आठवें स्थान पर है। वहीं आलरांडरों की सूची में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स शीर्ष पांच में पहुंच गये हैं। वह एक पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं। इस सूची में शाकिब अल हसन पहले और रविंद्र जडेजा दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!