नई दिल्ली, 19 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत दौरे पर आ रही बांग्लादेश के खिलाफ अगले माह नवंबर में भारतीय कप्तान विराट कोहली को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है।
एक सूत्र ने कहा, हां कोहली टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वह लगातार खेल रहे हैं और उन्हें आराम करने की जरूरत है। वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज, आईपीएल, वर्ल्ड कप, वेस्ट इंडीज दौरे और साउथ अफ्रीका सीरीज लगातार खेल रहे हैं। खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट, खासकर उनका जो तीनों प्रारूपों में खेल रहे हैं, हमारी प्राथमिकताओं में रहा है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी तरोताजा रहें और हमेशा अपने खेल के शीर्ष पर रहें। हालाँकि कोहली बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा होंगे।
गौरतलब है काफी समय से लगातार खेलने की वजह से विराट कोहली को इस सीरीज में आराम देने की बात की जा रही है। विराट कोहली को इससे पहले सिर्फ जनवरी में ब्रेक दिया गया था। वहीं विराट कोहली की अनुप्स्थिति में उपकप्तान रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी जाएगी जो पहले भी कई बार सफलतापूर्वक टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। टी-20 सीरीज के लिए टीम का चयन 24 अक्टूबर को किया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!