मैनचेस्टर, 16 जून, (वीएनआई) इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्डकप के मुक़ाबले में आज पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और रेकॉर्ड अपने नाम करते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 11000 रन पूरे कर लिए।
भारतीय कप्तान कोहली ने अपने 230वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की 222वीं पारी में यह कीर्तिमान बनाया। कोहली को इस मैच से पहले 11000 रन पूरे करने के लिए 57 रनों की जरूरत थी। उन्होंने हसन अली की गेंद पर चौका लगाकर यह रेकॉर्ड बनाया। वहीं कोहली ने दुनिया के के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ा। सचिन ने 284वें मैच की 276वीं पारी में 11000 रन पूरे किए थे। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 11000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में रिकी पॉन्टिंग ने 286 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।
No comments found. Be a first comment here!