मुंबई, 03 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने पृथ्वी साव पर वाडा द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन को लेकर लगे 8 महीने के निलंबन कुछ ज्यादा ही कड़ा करार दिया है।
पूर्व मुख्य चयनकर्ता वेंगसरकर ने कहा, मुझे लगता है कि पृथ्वी साव को अपराध को देखते हुए थोड़ी कड़ी सजा दी गई है। बीसीसीआई उनकी उम्र और बैकग्राउंड को देखते हुए उन्हें हल्की सजा दे सकती थी। उन्होंने कहा कि एक सामान्य बैकग्राउंड से आने वाले युवा खिलाड़ी के लिए यह सजा थोड़ी ज्यादा है। उन्हें या तो राज्य स्तर या फिर नैशनल क्रिकेट अकादमी या फिर सपॉर्ट स्टाफ द्वारा इसकी जानकारी दी जानी चाहिए। सामान्य परिदृश्य से आने वाले खिलाड़ियों को प्रतिबंधित पदार्थों और खांसी की दवा के बारे में जानकारी नहीं होती। गौरतलब है 19 वर्षीय पृथ्वी साव को बीसीसीआई ने 15 नवंबर तक प्रतिबंधित कर दिया है। साव के शरीर में फरवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के दौरान हुई जांच के दौरान टरबुलाइन पाया गया था।
No comments found. Be a first comment here!