सियोल, 13 दिसम्बर (वीएनआई)| दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन आज चीन की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। वह वहां अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से उत्तर कोरिया व द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता करेंगे।
एफे न्यूज के अनुसार, मून और शी गुरुवार को अपनी तीसरी बैठक करेंगे, जहां दोनों नेताओं द्वारा प्योंगयांग के परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत करने की संभावना है। दोनों नेताओं के बीच दक्षिण कोरिया में अमेरिका निर्मित मिसाइल रोधी प्रणाली (थाड) की स्थापना के कारण तनावपूर्ण हुए द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के उपायों पर भी चर्चा होगी।
बीजिंग इस मिसाइल प्रणाली को चीन की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा मानता है। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक कुछ दिन पहले उत्तर कोरिया द्वारा अब तक के सबसे उन्नत अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने के बाद हो रही है। योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार, दक्षिण कोरिया की बड़ी कंपनियों सैमसंग, हुंडई मोटर और एलजी के प्रबंधक भी मून के साथ गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!