नई दिल्ली, 09 नवंबर, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच के लिए जसप्रीत बुमरा, कुलदीप यादव और उमेश यादव को आराम देने का फैसला दिया है। इसके अलावा सिद्धार्थ कौल को टीम में जगह दी गई है।
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला रविवार 11 नवंबर को चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस मैच से दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और करिश्माई स्पिनर कुलदीप यादव को आराम देने का फैसला किया है। तीसरे टी20 इंटरनैशनल मैच से पहले सिद्धार्थ कौल को टीम में जगह दी गई है। टीम इंडिया सीरीज के पहले दो मैच जीतकर यह सीरीज अपने नाम कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए चयनकर्ता कुछ और युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। गौररतलब है सिद्धार्थ कौल इससे पहले आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे, यहां उन्हें 2 मैच खेलने का मौका मिला था। सिद्धार्थ ने अब तक खेले 2 टी20 इंटरनैशनल मैच में 3 विकेट अपने नाम किए हैं।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल
No comments found. Be a first comment here!