वाशिंगटन, 30 मई (वीएनआई)| दिग्गज अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स को फ्लोरिडा में शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
बीबीसी के मुताबिक, वुड्स को कुछ घंटे बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया। पाम बीच काउंटी पुलिस के रिकॉर्डो से यह जानकारी मिली है। पुलिस ने टाइगर पर नशे के प्रभाव (डीयूआई) में गाड़ी चलाने के तहत मामला दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, टाइगर को जुपिटर से गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, टाइगर ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।
41 वर्षीय टाइगर पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं। उनका कहना है कि वह गोल्फ में वापसी करने के इच्छुक हैं लेकिन वह जल्दबाजी में नहीं हैं। उन्होंने कहा, मैं दोबारा पेशेवर गोल्फ खेलना चाहता हूं लेकिन जल्दबाजी में नहीं हूं।