सिडनी, 10 जनवरी, (वीएनआई) टेस्ट में पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलु टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। सीरीज का पहला मुकाबला 17 जनवरी एडिलेड ओवल में शुरू होगा। इसके साथ एकदिवसीय टीम का भी ऐलान किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में मैट रेनशॉ की वापसी हुई है। इसके अलावा टीम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। मैट रेनशॉ के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक 14 टेस्ट मैच में 29.32 का औसत के साथ 645 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक भी नहीं निकला है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों के लिए भी टीम का ऐलान किया है। जिसमे कप्तान पेट कमिंस को आराम दिया गया है। उनकी जगह स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इसके आलावा टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने वाले कई खिलाड़ियों को एकदिवसीय मुकाबले से आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया की कोशिश वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने की होगी।
टेस्ट टीम: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, मैट रेनशॉ, कैमरून ग्रीन, मिचल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन ल्योन, मिचल स्टार्क।
एकदिवसीय टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, एडम जम्पा।
No comments found. Be a first comment here!