नई दिल्ली, 28 जुलाई, (वीएनआई) भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
कुणाल पंड्या के कोरोना संक्रमित होने के कारण टीम के 9 नियमित खिलाड़ियों के सीरीज से बाहर होने कारण आज भारत की टीम चार नए पदार्पण करने वाले खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी, जिसमे सिर्फ 5 बल्लेबाज़ थे। वहीं भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 132 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमे कप्तान शिखर धवन ने 40 रन, देवदत्त पल्लीकल ने 29 और ऋतुराज ने 21 रन बनाये। इसके आलावा और कोई बल्लेबाज़ कुछ खास कर नहीं सका। श्रीलंका के लिए धनजय ने दो, चमीरा, शनाका और हसरंगा ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में 133 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम पर भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी कर पूरे मैच में अपना दबदबा बना कर रखा लेकिन आखिरी ओवर्स में श्रीलंका के लिये चमिका करुणारत्ने अपना संयम बनाने में बरकरार रखे और 4 विकेट से मैच जीत लिया। मैच में 18वें ओवर तक ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम पूरी तरह से मैच में है, लेकिन 19 वे ओवर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर करुणारत्ने ने छक्का मारकर मैच का रुख बदल दिया। आखिरी ओवर में श्रीलंकाई टीम को जीत के लिये 8 रन की दरकार रही और चेतन साकरिया के अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर अंपायर ने गलती की और गेंद को गलत वाइड करार दिया, जिसके चलते श्रीलंकाई टीम को 2 रन का अतिरिक्त फायदा हो गया। वहीं श्रीलंकाई टीम ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर मैच को अपने नाम कर लिया। श्रीलंका के लिये मिनोद भानुका (36) और धनंजय डिसिल्वा (नाबाद 40) ने मैच जिताऊ पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप ने दो विकेट, भुवनेश्वर, चेतन, राहुल चहर, वरुण ने एक-एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!