मलयेशिया, 28 जून, (वीएनआई), मलयेशिया ओपन में भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए आज क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में ताइवान के वर्ल्ड नम्बर-15 वांग जु वेई को मात दी। श्रीकांत ने इस मैच में 36 मिनटों के भीतर वेई को सीधे गेमों में 22-20, 21-12 से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई है। क्वॉर्टर फाइनल में उनका सामना फ्रांस के ब्राइस लेवरदेज से होगा। लेवरदेज ने आज ही अपने प्री-क्वॉर्टर फाइनल मैच में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 10-21, 21-17, 25-23 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश हासिल किया।
No comments found. Be a first comment here!