नई दिल्ली, 24 दिसम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. अंडर-19 एशियाकप में कल खेले फाइनल मुक़ाबले में भारत ने श्रीलंका को 34 रन से हराकर ख़िताब जीता।
2. रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में खेले जा रहे मुक़ाबले के पहले दिन केएल राहुल, करुण नायर और मनीष पांडेय से सजी कर्नाटक की टीम तमिलनाडु के सामने पहली पारी में 88 रन पर ढेर हो गई, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक तमिलनाडु ने 111/4 रन बना लिए थे।
3. रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल के एकदूसरे मुक़ाबले में हरियाणा ने झारखण्ड के खिलाफ पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 251/7 रन बना लिए थे।
4. दो बार की विम्बलडन चैंपियन और चेक गणराज्य की स्टार खिलाड़ी पेत्रा क्वितोवा हाथ की सर्जरी के बाद अस्पताल से घर लौटी, लेकिन 6 माह तक टेनिस से बाहर रहेंगे।
5. 2018 में होने वाले हॉकी विश्व कप में अब 16 टीमें हिस्सा लेंगी। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि अब से हर अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 15-15 मिनट के चार क्वार्टर खेले जायेंगे।
6. छः बार के वर्ल्ड स्नूकर चैंपियन पंकज आडवाणी ने इस्प्रीत चड्डा को 7-4 से हराकर नेशनल ख़िताब जीता।