नई दिल्ली, 22 दिसम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिन गेंदबाज़ रविन्द्र जडेजा दूसरे स्थान पर पहुँच गए है, जबकि पहले स्थान पर आश्विन बरकार है। वंही बल्लेबाज़ी में कप्तान कोहली भी दूसरे स्थान पर पहुँच गए है।
2. इंग्लैंड के साथ जनवरी में होने वाली टी-20 और एकदिवसीय सीरीज में भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ आर आश्विन का स्पोर्ट्स हर्निया से पीड़ित होने कारण खेलना तय नहीं है। साथ ही तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन का कहना है कंधे में चोट के कारण मुरली विजय भी रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल नहीं खेल पाएंगे।
3. पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वान ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलेस्टर कुक के कप्तानी छोड़ने की संभावना जताई है, साथ ही उन्होंने कहा की टीम को आपके रन चाहिए कप्तानी नहीं।
4. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले एकदिवसीय के लिए १५ सदस्य टीम की घोषणा की, टीम में मुस्ताफिजुर रहमान और तेज गेंदबाज रुबल हुसैन की वापसी हुई है।
5. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी घरेलु लीग बिग बैश में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी और सिडनी थंडर के खिलाड़ी रसैल के काले बल्ले को प्रतिबंधित कर दिया है, जबकि इससे पहले उनको इस बल्ले से खेलने की इजाजत मिली थी।
6. अंडर-18 महिला हॉकी एशिया कप में कल खेले गए मुक़ाबले में भारतीय टीम को जापान के हाथो 2-4 से हार का सामना करना पड़ा।
7. अर्जेटीना के स्टार टेनिस खिलाड़ी जुआन डेल पोट्रो आगामी साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन से अपना नाम वापस ले सकते है।
8. अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ की कल हुई वार्षिक आम बैठक में पूर्व केंद्रिय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को एक फिर से अध्यक्ष चुन लिया गया है, वह 2017 से 2020 तक अध्यक्ष चुने गए है।