नई दिल्ली, 17 जनवरी, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईसीसी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के दौरान बल्लेबाजों के हेलमेट सुरक्षा के लिए नए नियमों की घोषणा की है। इस नए नियम को एक फरवरी से लागू किया जाएगा।
2. न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट के पांचवे दिन न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।
3. बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान मुशफिकुर रहीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान हेलमेट पर गेंद लगने से घायल हो गए थे, लेकिन तुरंत अस्पताल में ले जाने के बाद वह अब खतरे से बाहर है।
4. ऑस्ट्रेलिया टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज में चोटिल मिचेल मार्श की जगह हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को टीम में शामिल किया है।
5. साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग में ब्रिटेन के एंडी मरे ने यूक्रेन के इलिया मार्चेंको को 7-5, 7-6 (7-5), 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। एक दूसरे मुक़ाबले में जापान के केई निशिकोरी ने रूस के आंद्रे कुजनेत्सोव को 5-7, 6-1, 6-4, 6-7 (6-8), 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने आस्ट्रिया के जुर्गेन मेल्जेर को 7-5, 3-6, 6-2, 6-2 से मात देकर जीत के साथ आगाज़ किया।
6. आस्ट्रेलियन ओपन के महिला वर्ग में जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6-2, 5-7, 6-2 से हराया, एक दूसरे मुक़ाबले में अमेरिका की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने यूक्रेन की कैटरेना कोजलोवा को 7-6 (7-5), 7-5 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं रोमानिया की सिमोना हालेप को अमेरिका की शेल्बी रोजर्स ने 6-3, 6-1 से मात देकर बड़ा उलटफेर किया।