खेल के गलियारे से

By Shobhna Jain | Posted on 17th Dec 2016 | खेल
altimg
नई दिल्ली, 17 दिसम्बर, (विश्वास/वीएनआई) 1. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने मोईन अली के शतक की बदौलत दिन का खेल ख़त्म होने तक 284/4 रन बना लिए थे। 2. इंग्लिश कप्तान कुक टेस्ट क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज़ बन गए है। भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट के पहले दिन उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। जबकि दुनिया में वह ऐसे 10वें बल्लेबाज़ बन गए है। 3. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कहले जा रहे पहले दिन-रात टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 429 रन पर सिमटी, जवाब में पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक 97/8 रन बना लिए थे। 4. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल के ग्रुप-बी मैच के दूसरे दिन झारखण्ड 236/5 रन बना लिए थे, इससे पहले उड़ीसा की टीम 152 रन पर सिमट गई थी। 5. जूनियर हॉकी विश्वकप में कल खेले गए सेमीफाइनल मुक़ाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर 15 साल बाद फाइनल का टिकट पक्का किया। फाइनल में उसका सामना बेल्जियम से होगा। 6. दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत की पीवी सिंधु ने स्पेन की केरोलिना मारिन को 21-17, 21-13 से हराकर रियो ओलिंपिक की हार का बदला लेकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 3rd Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

शुद्ध हवा
Posted on 5th Nov 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india